गुड़ मॉर्निंग इंडिया: RSS प्रमुख भागवत का बड़ा बयान, रोज एक मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना? चंपावत में मतगणना शुरू, रुझानों में सीएम धामी आगे

Good Morning India: Big statement of RSS chief Bhagwat, why see Shivling in a mosque everyday? Counting begins in Champawat, CM Dhami ahead in trends

नमस्कार दोस्तो, आवाज 24x7 के गुड़ मॉर्निंग इंडिया कॉलम में आपका पुनः स्वागत है। आज के प्रमुख कार्यक्रमों व अभी तक की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, आज प्रधानमंत्री मोदी यूपी के दौरे पर रहेंगे, वे लखनऊ में 80 हजार करोड़ के 1406 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के साथ घाटी में बने हालात पर मीटिंग करेंगे। उधर आज उत्तराखंड की चंपावत सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आएगा, यहां मुख्यमंत्री धामी ने चुनाव लड़ा है।

बड़ी खबरों की बात करें तो ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है, जिसे हम बदल नहीं सकते। आज के हिंदू और मुसलमानों ने इसे नहीं बनाया। रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना? झगड़ा क्यों बढ़ाना। RSS के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमने 9 नवंबर को ही कह दिया था कि राम मंदिर के बाद हम कोई आंदोलन नहीं करेंगे।

उधर गैंगस्टर लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करना कबूला है। एक टीवी चैनल पर उसने कहा कि मैंने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारीं। ऐसा करके हमने मोहाली में अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया है। पहले उसने अपना नाम सचिन थापन बताया। फिर उससे पूछा गया कि वह सचिन बिश्नोई है, तो उसने हां में जवाब दिया।

इधर गुजरात के वडोदरा जिले के नंदेसरी इलाके में दीपक नाइट्रेट नाम की एक कंपनी में गुरुवार को जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। इसके बाद यहां भीषण आग लग गई। हादसे में 15 कर्मचारी घायल हैं। रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हादसे के चलते वडोदरा हाईवे बंद कर दिया गया है।

इधर अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। गुरुवार शाम करीब 7 बजे लोवा के एम्स शहर की एक चर्च में फायरिंग हुई, इसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। जिस चर्च में गोलीबारी हुई, वह यूएस हाईवे से 30 किमी दूर है।

उधर केरल हाईकोर्ट ने रेप कानून को जेंडर से जोड़कर देखने को गलत बताया है। कोर्ट के मुताबिक, अगर शादी का वादा कर कोई महिला किसी पुरुष को धोखा देती है, तो उस पर एक्शन नहीं होता, लेकिन पुरुष ऐसा करे तो उसे सजा दी जाती है। ये किस तरह का कानून है? यह अपराध जेंडर-न्यूट्रल होना चाहिए। IPC में रेप के लिए तय प्रावधान महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

उत्तराखंड की खबरों पर नजर डालते हैं दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को एक बम धमाके में उत्‍तराखंड का एक जवान बलिदान हो गया। जबकि दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। जम्मू में बलिदान हुए भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह के गांव में कोहराम मच गया है।

उधर सीएम धामी समेत चंपावत के चार प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हो चुकी है। मतपत्रों के साथ ईवीएम से भी कांउंटिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि रुझानों में भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं।