Good Morning India:गुजरात में दो साल का मासूम मैनहोल में गिरा,चार घंटे से राहत और बचाव कार्य जारी! तो ढाका में फिर बवाल,बांग्लादेश संस्थापक शेख मुजीबुर के आवास पर तोड़फोड़ और आगजनी,हसीना के खिलाफ लगे नारे,वही उत्तराखंड में मिली रहस्‍यमयी गुफा,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: A two-year-old child fell into a manhole in Gujarat, rescue and relief operations are going on for four hours! Then there is another uproar in Dhaka, vandalism and arson at the re

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

देश में गेहूं और दालों की बुआई का रकबा बढ़ा,किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है फरवरी

गेहूं के प्रति देश में किसानों का मोह बढ़ता ही जा रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गेहूं के रकबे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 4 फरवरी 2025 तक गेहूं की बुआई 324.38 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक 318.33 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया गया था। यानी इस वर्ष गेहूं के रकबे में 6.05 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

ढाका में बवाल, बांग्लादेश संस्थापक शेख मुजीबुर के आवास पर तोड़फोड़ और आगजनी,हसीना के खिलाफ लगे नारे

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारियों ने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास पर हमला बोल दिया। आवास में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। यह घटना उस समय हुई जब उनकी बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना एक लाइव ऑनलाइन संबोधन दे रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धानमंडी क्षेत्र में स्थित इस घर के सामने हजारों लोग एकत्रित हुए थे। इस घर को अब एक स्मारक संग्रहालय में बदल दिया गया है और इसे बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक स्थल माना जाता है। प्रदर्शनकारियों ने इंटरनेट मीडिया पर ''बुलडोजर जुलूस'' के आह्वान के बाद इस घटना को अंजाम दिया।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने पहली बार किया वोट! नागरिकता संशोधन अधिनियम ने दिया अवसर

इस दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पाकिस्तानी शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डाला है। मतदान करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। वह सुबह से ही मजनू का टीला स्थित मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े थे। मजनू का टीला स्थित एक मतदान केंद्र पर 50 वर्षीय रेशमा ने अपने जीवन में पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा कि केवल एक उम्मीदवार को चुनने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के भविष्य के लिए भी मताधिकार का इस्तेमाल किया है। शरणार्थियों में से एक जो अब भारतीय मतदाता हैं धनवती ने कहा कि उन्होंने पहली बार भारत में मतदान किया है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट,चार लोग लहूलुहान

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दूसरे पक्ष के एक महिला समेत चार लोगों को लहूलुहान कर दिया। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। खरीद निवासी मोतीचंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है। दोनों पक्षों में 25 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक माह पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। इसमें दोनों पक्षों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया था।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दो साल का मासूम मैनहोल में गिरा, चार घंटे से राहत और बचाव कार्य जारी

गुजरात के सूरत जिले में  वरियाव गांव का एक बच्चा मैनहोल में गिर गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सूरत अग्निशमन विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक बच्चे का सुराग नहीं मिला है। रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन जारी है।सूरत हादसे के संबंध में एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मैनहोल का ढक्कन "भारी वाहन के कारण क्षतिग्रस्त" हो गया था। इसी में दो साल का बच्चा गिर गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की एक टीम बच्चे को बचाने का प्रयास कर रही है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट; इन राज्यों में छाएगा कोहरा

मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कभी तापमान में तेजी तो कभी आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में भी उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में दिनभर आसमान साफ होने के साथ अच्छी धूप निकली। इस दौरान हवा चलती रहने से ठंडक बनी रही। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-यूपी में बृहस्पतिवार तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सुबह के समय हवा शांत रहीं तो कोहरा छा सकता है। आने वाले दिनों में संपूर्ण इलाके में एक बार फिर से उत्तरी बर्फीली हवा चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

आज भारत-इंग्लैंड के बीच होगा पहला वनडे मैच

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी गुरुवार को खेला जाने वाला है। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले वनडे मैच को जीतकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्‍तराखंड को अगले माह मिलेगा शासन का नया मुखिया,लाइन में इन दो आईएएस का नाम

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रसी को अगले माह नया मुखिया मिल सकता है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का दूसरा विस्तारित कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार उन्हें छह माह का दो बार सेवा विस्तार दे चुकी है। अब उन्हें तीसरी बार सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद कम है। साथ ही उन्होंने सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया हुआ है। अब अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इस पर प्रदेश सरकार को निर्णय लेना है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में मिली रहस्‍यमयी गुफा, बताई जा रही तिब्बत से ईरान तक के सिल्क रूट का हिस्सा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की डीडीहाट तहसील के गोबाराड़ी गांव में एक ऐतिहासिक गुफा प्रकाश में आई है। गुफा का काल कत्यूर राजवंश या बम शासनकाल से जुड़ा माना जा रहा है। जिस क्षेत्र में यह गुफा मिली है वह सिल्क रूट का हिस्सा रहा है। पुरातत्व विभाग की टीम आज गुफा का निरीक्षण करने गांव पहुंचेगी। काफल हिल की टीम तरूण मेहरा की अगुवाई में गोबाराड़ी गांव से लगी ऊंची चट्टानों पर ट्रेकिंग कर रही थी। टीम को जंगल में एक गुफा दिखाई दी। 100 मीटर लंबी सुरंग में कई चित्र बने हुए हैं।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

इतिहास रचने को उत्तराखंड तैयार! पदकों की संख्या चार स्वर्ण समेत 33 के पार

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड इतिहास रचने को तैयार है। बुधवार को पदकों की संख्या चार स्वर्ण सहित 33 हो गई। बॉक्सिंग में पांच पदक पक्के हो गए हैं। कर्नाटक 28 स्वर्ण सहित 54 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। लॉन बाल के अंडर-25 बालक वर्ग चमोली जिला निवासी उत्कृष्ट द्विवेदी ने स्वर्ण पदक जीता। पौड़ी की चंद्रयोगिता ने कांस्य और पुरुष युगल में उत्सव व अभिषेक ने कांस्य पदक जीता।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में रहने वाले बाहरी जोड़ों को भी कराना होगा लिव-इन पंजीकरण! गलत सूचनाएं देने पर हो सकती है जेल

लिव-इन में रहने वाला जोड़ा यदि उत्तराखंड के बाहर का भी निवासी है तो उसे यूसीसी के तहत पंजीकरण कराना होगा। बशर्ते वह उत्तराखंड में रह रहा हो। यही नहीं, उत्तराखंड के रहने वाले जोड़े यदि प्रदेश के बाहर रह रहे हैं तो उन्हें भी अपने स्थानीय पते के आधार पर पंजीकरण करना होगा। लिव-इन में पंजीकरण न कराने या सूचनाएं गलत होने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यही नहीं दोषी पाए जाने पर तीन माह की कैद भी हो सकती है। दरअसल, यूसीसी को लेकर तमाम तरह की शंकाएं लोगों को हो रही हैं।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

मार्च के पहले हफ्ते में मिल सकता है उत्तराखंड भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड भाजपा को नया अध्यक्ष मार्च महीने के पहले हफ्ते में मिल सकता है। निकाय चुनाव की वजह से स्थगित हुई सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पार्टी ने फिर से शुरू कर दी है। पार्टी रायशुमारी के बाद सर्वसम्मति से मंडल और जिलाध्यक्ष तय करेगी। यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी हो जाएगी और इसके एक हफ्ते के भीतर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर सकती है। संगठन की बागडोर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के हाथों में रहेगी या फिर किसी अन्य चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसे लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं। फिलहाल सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ पार्टी के नए कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नैनीताल से कालाढूंगी जा रही अर्टिगा कार ब्रेक फेल होने के बाद पलटी,आठ घायल

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र के ग्राम नलनी के पास बुधवार की देर शाम 8:00 बजे के करीब दिल्ली जा रही अर्टिगा कार ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गई। कार में सवार आठ लोग दब गए। मौके पर स्थानीय लोग व पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम पहुंची। सभी घायलों को कालाढूंगी के अस्पताल भेजा। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाटक, सर्विसेज भी दिखा रहा दम, उत्तराखंड के खाते में आ चुके 4 गोल्ड

इन दिनों उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 चल रहे हैं. उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे हैं जबकि, कई इवेंट के समापन हो चुके हैं। नेशनल गेम्स मेडल टैली की बात करें तो 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक काबिज है। जबकि दूसरे नंबर पर अभी भी सर्विसेज बना हुआ है. वहीं, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आ गया है। वही उत्तराखंड की बात करें तो 4 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं। इस तरह से उत्तराखंड के खाते में अभी तक 33 मेडल आ चुके हैं।  उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग), योगासना और लॉन बॉल्स स्पर्धा में मिले हैं। अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड अभी भी 15वें नंबर बना हुआ है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025: रजिस्ट्रेशन में 60 फीसदी ऑनलाइन कोटा फिक्स, शुरुआत में वीआईपी दर्शन पर रोक 

आने वाली 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 का आगाज होगा।  हमेशा की तरह चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुख सुविधा के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन की तरफ से बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए 15 अप्रैल अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। समय सीमा में व्यवस्थाएं पूरी नहीं करने वाले विभागों की जवाबदेही तय होगी। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

गैरसैंण नहीं देहरादून में 18 फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की घोषणा

आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि वित्त विभाग की ओर से लगातार स्टेकहोल्डर्स और जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं, ताकि जन भावनाओं के अनुरूप बजट तैयार किया जा सके. ऐसे में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा बजट सत्र की तिथियों का एलान कर दिया है, जिसके तहत 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून स्थित विधानसभा भवन में सत्र आहूत किया जाएगा। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में नगर निकाय शपथ ग्रहण की तारीखें घोषित, आज से शुरू होगी प्रक्रिया,7 फरवरी अंतिम तारीख

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शहरी विकास विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 फरवरी तक सभी निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिन नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे।  नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभासद व सदस्यों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 6 फरवरी यानि आज से शुरू हो जाएगी। शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली बैठक से ही निकायों का पांच साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

हरिद्वार में पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, होटल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून से एग्रीकल्चर में स्नातक कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र ने हरिद्वार के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को होटल के कमरे से एक नोट मिला है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे में बदलाव, 6 फरवरी को पहुंचेंगे पंचूर, एक्शन में जिला प्रशासन

 योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे में बदलाव हुआ है। योगी आदित्यनाथ अब 6 फरवरी की सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे। इससे पहले आज शाम ही योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड पहुंचने की सूचना थी।  जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। बता दें पौड़ी जिले में योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव है. उनके पैतृक गांव का नाम पंचूर है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंचूर पहुंच रहे है। वे 6 और 7 फरवरी को पंचूर गांव में रहेंग। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

चुनाव में हार पर कांग्रेस की बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, बड़े नेताओं पर टिकट बेचने का लगाया आरोप 

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को राजधानी देहरादून समेत कई सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था। हार के कारणों पर मंथन करने के लिए बुधवार पांच फरवरी को प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस महानगर देहरादून की पहली बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ कार्याकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3 महिलाएं समेत 7 लोग गिरफ्तार 

उत्तराखंड के हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जहां सिडकुल स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। तभी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस का छापा पड़ गया. मौके से एक होटल संचालक, तीन ग्राहक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, दो आरोपी फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा, शासन को भेजे पत्र में बताया बड़ा कारण

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के एक मात्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस्तीफा दे दिया है।  पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य प्रोफेसर सीएमएस रावत ने अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा सचिव आर राजेश कुमार को पत्र देकर तत्काल कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध, रिक्शा चालकों ने खोला मोर्चा, कर दी ये बड़ी मांग

गोल्फ कार्ट संचालन को लेकर रिक्शा चालकों ने विरोध शुरू कर दिया है। रिक्शा चालकों ने कहा मसूरी में गोल्फ कार्ट की जगह इलेक्ट्रिक रिक्शा चलनी चाहिए। रिक्शा चालकों ने बीमा की व्यवस्था के बिना निजी कंपनी को गोल्फ कार्ट चलाने का ठेका देने के आरोप लगाये हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड आबकारी विभाग में बंपर तबादले,कई जिलों के डीईओ बदले

उत्तराखंड आबकारी विभाग में एक बार फिर से अफसरों के तबादले हुये हैं। विभाग में अधिकारियों के फेरबदल की सूची में एक बार फिर राजीव चौहान का नाम शामिल हुआ है. इसके अलावा कुल 12 अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई है। शासन में प्रमुख सचिव आबकारी एल फ़ैनई ने 12 आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा आदेश जारी किया है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

भूकंप आने से चंद सेकंड पहले अलर्ट करेगा भूदेव एप! उत्तराखंड में अर्ली वार्निंग सिस्टम पर जोर

उत्तरकाशी जिले में जनवरी महीने में लगातार आए भूकंप के बाद अब आपदा विभाग भी अलर्ट हो गया है। आपदा विभाग की ओर से अर्ली वार्निंग सिस्टम पर जोर दिया जा रहा है। ताकि, भूकंप आने का पता लोगों को पहले ही लग सके और वो समय रहते सुरक्षित स्थान पर जा सके। इसी कड़ी में आपदा विभाग ने भूदेव एप को विकसित किया है। वर्तमान समय में यह एप अभी सक्रिय नहीं है, लेकिन फरवरी महीने के अंत तक यह पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। लिहाजा, मार्च महीने से आपदा विभाग की ओर से भूदेव एप को जान जनता पहुंचने के लिए पहल की जाएगी। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7