हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी! राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का लिया जायजा, गृह मंत्री शाह पहुंचेंगे उत्तराखण्ड

CM Dhami reached Haldwani! Preparations for the conclusion of National Games reviewed, Home Minister Shah will reach Uttarakhand

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर वह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड और दिल्ली के सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए हौसला बढ़ाया। बता दें कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है, जिसका शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वहीं खेलों का समापन हल्द्वानी में होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल गेम्स के समापन की तैयारी की जानकारी भी अधिकारियों से ली। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल हमारे खिलाड़ियों को नई पहचान देंगे। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है और लोग बदलाव करते हुए डबल इंजन की सरकार को चुनेंगे।