नेशनल गेम्स: उत्तराखंड की फुटबॉल टीम का कमाल! सेमीफाइनल में दिल्ली को हराया, पदकों की संख्या चार स्वर्ण समेत 33 के पार
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स जारी हैं। इस बीच प्रदेश की फुटबॉल टीम ने कमाल दिखाते हुए बड़ी जीत हासिल की है। दिल्ली के साथ हुए सेमीफाइनल में उत्तराखंड की टीम ने जीत हासिल की है। इस दौरान उत्तराखंड ने 5-3 के अंतर से दिल्ली को हराया है। इसके बाद फाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला केरल से होगा। इस बीच राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। लॉन बाल के अंडर-25 बालक वर्ग चमोली जिला निवासी उत्कृष्ट द्विवेदी ने स्वर्ण पदक जीता। पौड़ी की चंद्रयोगिता ने कांस्य और पुरुष युगल में उत्सव व अभिषेक ने कांस्य पदक जीता। इसी के साथ पदकों की संख्या चार स्वर्ण सहित 33 हो गई। बॉक्सिंग में पांच पदक पक्के हो गए हैं। कर्नाटक 28 स्वर्ण सहित 54 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।