दिल्ली विधानसभा चुनावः वोटिंग सम्पन्न! 5 बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान, एग्जिट पोल्स में कांटे की टक्कर के आसार

Delhi Assembly Elections: Voting completed! Nearly 58 percent voting till 5 pm, close contest expected in exit polls

नई दिल्ली। दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हो चुका है। इस दौरान 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला हुआ। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम 6 बजे तक चली। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए थे। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया था और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। खबरों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई। इस दौरान मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी वोटिंग हुई है। इस बीच वोटिंग खत्म होने के बाद अब विभिन्न चैनल्स और रिसर्च संस्थाएं एग्जिट पोल जारी कर रही हैं। अभी तक जारी कई एग्जिट पोल्स में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है।