Good Morning India: दिल्ली धमाके से जुड़ा एक और खुलासा, नई FIR दर्ज! कई डॉक्टरों के फोन बंद, अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं अधिकतर! यूपी में दारोगा पर गंभीर आरोप, गैंगरेप पीड़िता बोली- 2 दिन में 5 बार रेप किया! 'मंदाकिनी' के रूप में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा

Good Morning India: Another revelation related to Delhi blast, new FIR registered! Many doctors' phones switched off, most of them are associated with Al Falah University! Serious allegations against

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। वहीं बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी आज अपनी जीत का जश्न मनाएगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, दिल्ली धमाके की जांच में गहरी साजिश का खुलासा हुआ है। सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल ने विस्फोट को अंजाम देने के लिए जासूसी नेटवर्क की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले खास तरीके का इस्तेमाल किया। डेड ड्रॉप ईमेल के इस तरीके से खुफिया एजेंसियों की निगाह में आए बिना सभी संदिग्ध आपस में संपर्क में बने रहे। पुलिस ने मामले में दर्ज नई एफआईआर में यह खुलासा किया है। गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज की गई पहली एफआईआर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। जांच में पता चला कि सफेदपोश मॉड्यूल एक ही ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। डिजिटल साक्ष्य से पकड़ न हो, इसके लिए जो भी संदेश होता था उसका मेल लिखा तो जाता था, पर भेजा नहीं जाता। मेल को ड्राफ्ट में सेव कर दिया जाता था और दूसरा साथी उसी अकाउंट को खोलकर ड्राफ्ट से संदेश पढ़कर आगे की साजिश पर जुट जाता था। संदेश भेजने का यही तरीका जासूसी और आतंकी संगठन इस्तेमाल करते हैं।

इधर यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दारोगा ने भी 2 दिन में 5 बार रेप किया और उसके पति को थाने में बिठा लिया। इसके बाद पति को थाने से छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत भी ले ली। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बुलंदशहर में खुर्जा नगर में तैनात एक दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से रेप करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति को छोड़ने के बदले एक दरोगा ने उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत ली और फिर दो दिन में पांच बार दूसरे दरोगा ने रेप किया। पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उधर राजधानी दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए धमाके के बाद से देशभर में सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। हालांकि इस धमाके से पहले ही फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। वहीं अब राजौरी जिले से भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजौरी जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) बरामद किया। हालांकि आईईडी बरामद होने के बाद उसे बाद में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिये नष्ट भी कर दिया। इस धमाके में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

इधर लाल किले के सामने बम धमाके के मामले में जांच एजेंसियां कई डॉक्टरों के मोबाइल फोन और सीडीआर से जुड़े नेटवर्क का पता लगा रही हैं। नूंह और फरीदाबाद से कई डॉक्टरों को पकड़ा गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विस्फोट के बाद से 12 से अधिक डॉक्टरों के फोन नंबर बंद हैं, जिन्हें जांच एजेंसियां ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें से अधिकतर अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। बम धमाके के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। गिरफ्तार संदिग्ध डॉक्टरों के साथ डॉक्टर मुजम्मिल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड यानी कि सीडीआर से एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार एजेंसियों ने डॉक्टरों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है। इसमें अल फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़े और वहां काम करने वाले डॉक्टरों की संख्या ज्यादा है। इनमें से कई डॉक्टरों के फोन उमर के बम धमाके के बाद से बंद हैं। सूत्र बताते हैं कि करीब एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों की तलाश की जा रही है, जो जैश से जुड़े इन संदिग्धों के संपर्क में थे। डॉ. शाहीन के फोन से जांच एजेंसियों को कई सबूत मिले हैं।

उधर देश में मौसम का तेजी से बदलता मिजाज परेशानी बढ़ा रहा है। उत्तर और मध्य भारत शीतलहर, कोहरे और गिरते पारे की चपेट में हैं, जबकि दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर मानसून के असर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे स्वास्थ्य, खेती, यातायात और बिजली आपूर्ति पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। 16 और 17 नवंबर को शीतलहर की स्थिति सबसे अधिक दिखने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सुबह और रात के समय सर्दी का असर बेहद तीखा रहेगा।

इधर प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं, चर्चा का विषय बन जाती हैं। इन दिनों अभिनेत्री महेश बाबू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिससे पिछले दिनों ही उनका फर्स्ट लुक सामने आया था। हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ग्लोबट्रॉटर इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें प्रियंका ने अपनी एंट्री से सबको हैरान कर दिया। प्रियंका अपने को-स्टार्स महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ इवेंट में शामिल हुईं और इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था, जिसमें उन्हें देखकर फैंस भी उनके कायल हो गए।

उधर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। एनडीए को प्रचंड जीत मिली है और महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं जनसुराज का खाता भी नहीं खुल सका और उसे एक भी सीट नसीब नहीं हुई। इस बीच जनसुराज से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले मनीष कश्यप का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है। गौरतलब है कि मनीष कश्यप, यूट्यूबर से नेता बने हैं और उन्होंने बिहार के चंपाटिया से जनसुराज के कैंडिडेट के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था। चंपाटिया में कांग्रेस के अभिषेक रंजन जीते हैं। बता दें कि मनीष कश्यप का दूसरा नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी भी है। लेकिन जनता के बीच वह मनीष कश्यप नाम से ज्यादा फेमस हैं। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ऋषिकेश के शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान एक और पर्यटक के रस्सी टूटने के कारण घायल होने की वीडियो सामने आई है। वीडियो में पर्यटक साफ-साफी नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहा है। घटना बुधवार 12 नंवबर शाम की बताई जा रही है। बता दें कि बीते दिनों भी शिवपुरी क्षेत्र में हद बंजी जंपिंग के दौरान एक युवक चोटिल होने की खबर सामने आई थी। 

इधर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान योजना की समीक्षा में कहा कि सरकारी अस्पताल को मरीज को रेफर करने के लिए ठोस वजह बतानी होगी। उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान योजना में सरकारी सिस्टम की भागीदारी और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना जन जीवन से जुड़ी बेहद अहम योजना है। इसकी संवेदनशीलता अन्य योजनाओं से कहीं अधिक है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में आ रहे गैप फंडिंग को व्यवस्थित करने का प्रयास करेगी।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को तीन आवासीय छात्रावासों की सौगात दी है। गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित समारोह से पीएम ने वर्चुअल माध्यम से चमोली, देहरादून और ऊधमसिंहनगर जिले के छात्रावासों का शिलान्यास किया। छात्रावास 1055 लाख की लागत से बनेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक पीएम ने नर्मदा जिले में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तराखंड को यह सौगात दी।

इधर उपनल कर्मचारियों के मामले में सरकार को सुप्रीम झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार की सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से कुंदन सिंह बनाम राज्य उत्तराखंड सहित कई संबंधित मामलों में दायर सभी रीव्यू पिटीशन (सिविल) वर्ष 2025 को खारिज कर दिया है। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सिंह गुसाईं के मुताबिक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ एवं न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी. वराले की खंडपीठ ने स्पष्ट कहा कि पूर्व में 15 अक्तूबर 2024 को पारित आदेश में किसी भी तरह की स्पष्ट त्रुटि नहीं है, इसलिए उसके पुनर्विचार का कोई आधार नहीं बनता। इन याचिकाओं में राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2019 से 2021 के बीच दायर कई विशेष अनुमति याचिकाओं और सिविल अपीलों के खिलाफ पुनर्विचार मांगा गया था। सभी मामलों को एक साथ सुनकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आदेश पूरी तरह न्यायसंगत है, जो पुनर्विचार योग्य नहीं है।