Good Morning India: अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, बारामती की माटी में विदा होंगे 'दादा'! कोलंबिया में विमान हादसा, 15 की मौत! ट्रंप ने खामेनेई को फिर दी चेतावनी, गोवा में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन पर विचार
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। एनसीपी नेता अजित पवार का अंतिम संस्कार आज होगा, गृहमंत्री अमित शाह भी जाएंगे बारामती। वहीं निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। इधर सोनम वांगचुक की पत्नी से जुड़ी अर्जी पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की आज सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनके निधन के बाद से राज्य में शोक का माहौल है। राज्य सरकार ने अजित पवार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम यात्रा के दौरान हजारों समर्थक और जनता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मैदान के अंदर एक चबूतरा बनाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। मैदान में बैरेकेडिंग की गई है, ताकि लोग सही तरीके से दर्शन कर सकें और सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया देख सकें। इसके साथ ही, जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि दूर से आए लोग भी इस अंतिम श्रद्धांजलि समारोह में भाग ले सकें और उनके आखिरी संस्कार को देख सकें।
इधर कोलंबिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। यह विमान सरकारी एयरलाइन साटेना का था। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले प्रशासन को बताया कि विमान क्यूरासिका नाम के इलाके में गिरा है। इसके बाद तुरंत एक रेस्क्यू टीम को भेजा गया ताकि यात्रियों की स्थिति का पता लगाया जा सके। लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तो कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस हादसे में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बचा।
उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को नई चेतावनी जारी की है। ट्रंप ने ईरान में वेनेजुएला जैसी कार्रवाई करने का संकेत दिया है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ट्रंप ने कहा कि एक विशाल आर्माडा ईरान की ओर बढ़ रहा है। यह महान शक्ति, उत्साह और उद्देश्य के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह बेड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में है, जो वेनेजुएला के लिए भेजे गए बेड़े से बड़ा है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि विशाल आर्माडा वेनेजुएला की तरह मिशन के लिए यह तैयार, इच्छुक और सक्षम है। वह जरूरत पड़ने पर तेजी और आक्रामकता के साथ अपना मिशन जल्दी पूरा करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उम्मीद है ईरान जल्दी "टेबल पर आएगा" और एक निष्पक्ष एवं संतुलित समझौते पर बातचीत करेगा, जिसमें कोई परमाणु हथियार नहीं रखने की बात होगी, जो सभी पक्षों के लिए अच्छा हो। समय तेजी से बीत रहा है, यह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है! जैसा मैंने ईरान से पहले कहा था, डील करो! उन्होंने नहीं की, और फिर "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" हुआ, जिसमें ईरान को भारी तबाही झेलनी पड़ी।
इधर आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने के लिए एक कमिटी बनाने के बाद गोवा भी अब ऐसा ही करने पर विचार कर रहा है। दोनों राज्य ऑस्ट्रेलिया से प्रेरणा ले रहे हैं, जिसने डिजिटल प्लेटफॉर्म के मानसिक स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच नाबालिगों के बीच इसके इस्तेमाल पर बैन लगाने वाला कानून पास किया है। आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने भी 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर बैन लगाने के लिए सरकार की मंशा का संकेत दिया था और ग्लोबल रेगुलेटरी कोशिशों की स्टडी करने और एक महीने के भीतर सिफारिशें देने के लिए सीनियर मंत्रियों की एक कमिटी बनाई थी। नारा लोकेश ने कहा था कि एक मजबूत कानूनी ढांचा जरूरी हो सकता है और हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे। गोवा सरकार ने कहा है कि वह किसी भी नियम को आखिरी रूप देने से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह-मश्विरा करेगी। हालांकि सोशल मीडिया रेगुलेशन केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है और यह देखना बाकी है कि क्या राज्य सरकारें इसे दरकिनार करने के लिए विशेष कानून पास करती हैं। गोवा और आंध्र प्रदेश में हुए घटनाक्रम भारत में इस बात पर बड़ी बहस छेड़ सकते हैं कि तेजी से जुड़ते इस डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा और युवाओं को मिली डिजिटल आजादी के बीच सबसे अच्छा बैलेंस कैसे बनाया जाए।
उधर नोएडा सेक्टर-150 हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर विशेष जांच दल (एसआईटी) की तरफ से अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने की सूचना है। यह रिपोर्ट सौंपने से पहले एसआईटी में शामिल अधिकारियों ने बुधवार देर शाम तक नोएडा प्राधिकरण से कई सवालों पर जवाब लिए हैं। सूत्रों की मानें तो एसआईटी ने रिपोर्ट में हादसे के कारण के तौर पर सुरक्षा उपाय न होने और बचाव में देरी को भी माना है। अलग-अलग स्तर पर इसके लिए कौन से अधिकारी व विभाग जिम्मेदार थे। उनका जिक्र किया गया है। प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन से 12 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पूरी जांच के शिकंजे में फंसते दिख रहे हैं।
इधर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को चांदी ने एक बार फिर जबरदस्त छलांग लगाई और 15,000 रुपये महंगी होकर इतिहास रच दिया। दिल्ली के बाजार में अब 1 किलो चांदी की कीमत 3 लाख 85 हजार रुपये के 'ऑल-टाइम हाई' पर पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी में इतनी बड़ी तेजी देखी गई है। इससे ठीक एक दिन पहले (मंगलवार को) चांदी के भाव में 40,500 रुपये का भारी उछाल आया था। सिर्फ चांदी ही नहीं, सोने की चमक भी लगातार बढ़ रही है। 99.9% शुद्धता वाला सोना बुधवार को 5,000 रुपये चढ़कर 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। इससे पहले यह 1.66 लाख रुपये पर बंद हुआ था।
उधर उत्तर पश्चिम भारत में मौसम खराब बना हुआ है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ है जिसकी जद में आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई मवेशियों की जान चली गई। पहाड़ों पर हिमपात भी लगातार जारी है, इससे सैलानियों के चेहरे तो खिले हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। कई सड़के बंद हैं, ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और नलों से आने वाला पानी भी बर्फ में बदल गया है। मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड बढ़ गई है। इस महीने के आखिर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे पहली फरवरी को उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर दिल्ली में सर्द हवाओं के रूप में दिख रहा है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हर्षिल थाने के तहत झाला के एक होटल में काम कर रहे युवक की कमरे में जली अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार युवक वहां पर एक होटल में काम करता था और बीती मंगलवार देर रात को अंगेठी जलाकर सो गया था। हर्षिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार महेश (25) निवासी हीना झाला के एक होटल में काम करता था। वह बीती मंगलवार देर रात को क्षेत्र में बर्फबारी के कारण अधिक ठंड होने के कारण अपने कमरे में अंगेठी जलाकर सोया था।
इधर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए ) ने 28 जनवरी को डिफेंस गाइनोफोर्मेस्टिक रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट, चंडीगढ़ (डीजीआरई) के हवाले से राज्य के पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 28 जनवरी शाम 5 बजे से 29 जनवरी शाम 5 बजे तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और एवलॉन्च की संभावना व्यक्त की है। विशेष रूप से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले को डेंजर लेवल-3 में रखा है, जबकि बागेश्वर जिले को डेंजर लेवल-1 में रखा है। यूएसडीएमए ने एवलॉन्च वाले इन पांचों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र के जरिए कहा है कि डीजीआरई के मुताबिक, इन जिलों में अधिक बर्फ पड़ने की दिशा में एवलॉन्च का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा सावधानियां रखना जरूरी है।
उधर उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल क्षेत्र में चलती कार में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए निकली थी। तभी आरोपियों ने उसे फैक्ट्री तक छोड़ने का झांसा देते हुए कार में बैठा लिया, फिर उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी। जिसमें युवती ने बताया कि बीती 25 जनवरी की सुबह वो सिडकुल स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए घर से निकली थी। पहले वो शिव मंदिर के पास ऑटो (टैंपो) के लिए रुकी, लेकिन काफी देर तक शिव मंदिर के पास ऑटो न मिलने पर वो पैदल रविदास मंदिर से अटरिया रोड की ओर निकली। इसी दौरान कार संख्या UK 06 TA 8429 आकर रुकी। कार सवार दो युवकों ने उसे सिडकुल छोड़ने का झांसा दिया। आरोप है कि दोनों युवक पीड़िता को सिडकुल क्षेत्र में इधर-उधर घुमाते रहे। विरोध करने पर एक आरोपी ने चलती गाड़ी में पीछे की सीट में आकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, फिर उसे सिडकुल क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए।