Awaaz24x7-government

गोवा अग्निकाण्डः 25 मौतों के जिम्मेदार नाइट क्लब के मालिक भारत छोड़कर भागे! जारी हो सकता है ब्लू कॉर्नर नोटिस, बग्वालीपोखर के मल्ला बाड़ी गांव के चार लोगों की भी जलकर मौत

Goa fire: The nightclub owner responsible for 25 deaths has fled India! A Blue Corner notice may be issued. Four people from Malla Bari village in Bagwalipokhar also burned to death.

नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अब तक क्लब के जनरल मैनेजर समेत चार स्टाफ को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को भी इसमें आरोपी बनाया है, लेकिन वो दोनों देश छोड़कर भागने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में अब लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक जिस दिन नाइट क्लब में आग लगी थी, उसी दिन क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने मुंबई से थाईलैंड भाग गए थे। उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट 6म् 1073 पकड़ी और फुकेट चले गए। बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस ने सौरभ और गौरव लूथरा को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीबीआई के इंटरपोल प्रभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कदम उठाए हैं। बता दें कि पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

अल्मोड़ाः गोवा अग्निकाण्ड में बग्वालीपोखर के मल्ला बाड़ी गांव के चार लोगों की जलकर मौत
अल्मोड़ा। अग्निकांड में अल्मोड़ा जनपद के बग्वालीपोखर के मल्ला बाड़ी गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। मृतक परिवार के लोग दिल्ली में रहते थे और छुट्टियां बिताने गोवा गए थे। अग्निकाण्ड में विनोद कबड़वाल, उनकी भाभी कमला कबड़वाल और सालियां अनीता व सरोज जोशी की जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि चारों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। विनोद की पत्नी भावना भी उन्हीं के साथ मौजूद थीं, लेकिन वह किसी तरह जान बचाने में सफल रहीं। फिलहाल वह गंभीर मानसिक सदमे में हैं। ग्राम प्रधान मनीषा गोस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन ललित, कपिल कबड़वाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मल्ला बाड़ी गांव में चीख-पुकार मच गई। पूरा गांव शोकाकुल है।