Awaaz24x7-government

एसआईआर का फाइनल डेटाः बिहार में अब 7 करोड़ 42 लाख मतदाता! 47 लाख नाम कटे, जानें- वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अब क्या है विकल्प

 Final SIR data: Bihar now has 74.2 million voters! 4.7 million names deleted. Learn about the options for adding names to the voter list.

पटना। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एसआईआर के तहत फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। चुनाव आयोग ने ये भी बताया है कि बिहार में मतदाता सूची के मसौदे में 21.53 लाख पात्र मतदाता जोड़े गए हैं। पिछले साल की सूची यानी 1 जून 2025 तक यह आंकड़ा 7.89 करोड़ था। इसका मतलब है कि कुल 47 लाख मतदाता सूची से बाहर हो गए हैं, जबकि 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कुल 7.24 करोड़ मतदाता थे। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुकाबले फाइनल वोटर सूची में 3 लाख 66 हजार नाम अयोग्य होने की वजह से हटाए गए, जबकि ड्राफ्ट रोल में शामिल न होने वाले 21.53 लाख नए मतदाताओं ने फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जोड़ा। लोग अपने नाम देखने के लिए voters.eci.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक अगर कोई योग्य व्यक्ति अब भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करना चाहता है, तो वह फॉर्म 6 भरकर आवेदन कर सकता है। बशर्ते कि आवेदन चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से दस दिन पहले तक जमा हो। यदि कोई व्यक्ति अंतिम मतदाता सूची में अपने नाम के संबंध में ERO के निर्णय से संतुष्ट नहीं है, तो वह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पहली अपील और CEO के समक्ष दूसरी अपील दायर कर सकता है।