आस्थाः मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी! शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से मां को किया विदा

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आज मां नंदा-सुनंदा के डोले की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या लोग यात्रा में शामिल हुए और पूरा शहर मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से गूंज उठा। बता दें कि नंदा देवी महोत्सव का शुभारम्भ 31 अगस्त अष्टमी के दिन से शुरू हुआ था, जिसके बाद आज दोपहर मां नंदा-सुनन्दा की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने नयना देवी मंदिर से ढोल नगाडों के साथ नगर भ्रमण किया। इस मौके पर छोलिया नृत्य, मां काली की झांकिया व शिव पार्वती मुख्य की मूर्तियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। नगर भ्रमण के दौरान छोलिया नृत्य के साथ कुमाऊं की संस्कृति का समागम देखने को मिला। बता दें कि मां नंदा-सुनंदा कुमाऊं की कुल देवी के रूप में पूजी जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि हर वर्ष मां नंदा-सुनंदा अपने मायके यानी कुमाऊं की धरती पर पधारती हैं। आज शोभायात्रा मल्लीताल, लोअर माल रोड, तल्लीताल बाजार और चीना बाबा मंदिर होते हुए वापस नैना देवी मंदिर तक पहुंची। मां के दर्शन और विदाई के लिए नैनीताल ही नहीं बल्कि हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर और रुद्रपुर से भी हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। इस वर्ष महोत्सव का विशेष आकर्षण पिथौरागढ़ से आई सांस्कृतिक टीम का लखिया भूत नृत्य था। पारंपरिक वेशभूषा और लोक-धुनों से सजी इस प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नंदा देवी महोत्सव में जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से लाखिया भूत की नाट्य प्रस्तुति कराई गई। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया।