प्रागफार्म से हटा अतिक्रमण! भारी फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन ने कब्जे में ली 1914 एकड़ भूमि, लगाया बोर्ड

रुद्रपुर। किच्छा में आज कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने प्रागफार्म की 1914 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद तहसील किच्छा की टीम ने उक्त भूमि पर बोर्ड लगाया। इस दौरान एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसडीम सहित तहसील की टीम मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने प्रागफार्म की 1914 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद की गई। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। बता दें कि साल 1933 में ब्रिटिश सरकार के लीज सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने किच्छा तहसील के 12 गांवों की 5193 एकड़ भूमि प्राग नारायण अग्रवाल को 99 साल की लीज पर दी थी। 1938 में उनकी मृत्यु के बाद यह भूमि उनके वारिसों के नाम दर्ज हो गई। आजादी के बाद महाराजपुर और श्रीपुर की जमीन विस्थापितों को आवंटित कर दी गई थी। इसके बाद 1966 में लीज गवर्नमेंट एस्टेट ठेकेदारी अबोलेशन एक्ट के तहत यह लीज निरस्त कर दी गई। उस समय कुल 4034 एकड़ भूमि शेष बची थी। 20 सितंबर 2014 को प्रशासन ने 1972 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया था। जबकि शेष 1914 एकड़ भूमि पर 3 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी न्यायालय ने राज्य सरकार के पक्ष में आदेश दिया था। लेकिन विशेष अपील लंबित रहने के चलते कब्जा नहीं लिया जा सका। 13 अगस्त को उच्च न्यायालय ने विशेष अपील निरस्त कर दी, जिसके बाद आज एडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में तहसीलदार सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उक्त भूमि 1914 एकड़ पर बोर्ड लगा कर भूमि को कब्जे में ले लिया है।