भावुक करने वाला दृश्यः जब धराली में महिला ने साड़ी फाड़कर सीएम धामी को बांधी राखी! छलके आंसू, आपदा में फंस गया था परिवार

 Emotional scene: When a woman in Dharali tore her sari and tied a rakhi to CM Dhami! Tears flowed, the family was trapped in the disaster

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है। इस दौरान सेना के जवानों के साथ ही अन्य टीमों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इधर आपदा के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउण्ड जीरो पर डटे हुए हैं और लगातार हालातों का जायजा लेते हुए प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच आज शुक्रवार को हर्षिल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। आज जब मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे, तो अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी ने अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान महिला अपनी कृतज्ञता रोक नहीं सकीं। उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन उन आंसुओं में डर नहीं, भरोसा था। वे आगे बढ़ीं, अपनी साड़ी का किनारा फाड़ा और उसका एक टुकड़ा राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया। 
दरअसल अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं। 5 अगस्त को धराली में आई भीषण आपदा ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। अचानक आए मलबे और तेज बहाव से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और वे अपने परिवार सहित फंस गईं। रेस्क्यू टीमों ने लगातार प्रयास कर धनगौरी और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।