Awaaz24x7-government

दीपावलीः गणेश-लक्ष्मी पूजन के लिए मिलेगा बस इतना समय! जानें क्या रहेगा शुभ मुहूर्त

Diwali: This is the only time you'll have to worship Ganesha and Lakshmi! Learn the auspicious time for this.

नई दिल्ली। आज 20 अक्टूबर को देशभर में दीपावली का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, हांलाकि कुछ जगहों पर दीवाली को लेकर अब संशय बना हुआ है और कई जगहों पर महालक्ष्मी पूजन कल मनाया जायेगा। लेकिन अधिकांश जगहों पर आज ही दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि दीपावली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिष जानकारों के मुताबिक इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विधि-विधान से पूजा करने से घर में समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। ज्योतिष जानकारों के मुताबिक आज लक्ष्मी पूजा का मुहुर्त शाम 6 बजकर 56 मिनट से 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। वहीं निशिता काल का मुहूर्त रात 11ः41 से 21 अक्टूबर को सुबह 12ः31 तक रहेगा। 

प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 8 मिनट तक
वृषभ काल- शाम 6 बजकर 56 मिनट से 8 बजकर 53 मिनट तक
कुंभ लग्न मुहूर्त (अपराह्न) – 15:44 से 15:52
अवधि – 00 घण्टे 08 मिनट्स
वृषभ लग्न मुहूर्त (सन्ध्या) – 18:56 से 20:53
अवधि – 01 घण्टा 56 मिनट्स
सिंह लग्न मुहूर्त (मध्यरात्रि) – 01:26 से 03:41, अक्टूबर 21
अवधि – 02 घण्टे 15 मिनट्स