नैनीताल में अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का गंभीर आरोप; अधिवक्ता संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

An advocate in Nainital has alleged assault, and has also leveled serious accusations against the police for refusing to register a complaint; the Bar Association has warned of protests.

नैनीताल। 

जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता गजेंद्र सिंह मेहरा ने उनके साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
अपने पत्र में अधिवक्ता गजेंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम वह न्यायिक कार्य निपटाकर अपने गांव मंगोली स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचते ही किशन सिंह नामक व्यक्ति ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वह जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
अधिवक्ता का आरोप है कि हमलावर ने न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रपत्र फाड़ दिए, मोबाइल फोन तोड़ दिया तथा सोने की अंगूठी और चेन छीन ली। इसके साथ ही उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, लेकिन अगले दिन शनिवार को मंगोली चौकी पहुंचने पर पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद अधिवक्ता नैनीताल कोतवाली पहुंचे, जहां भी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
पुलिस की इस कथित निष्क्रियता पर अधिवक्ता ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए उचित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले को लेकर अधिवक्ता संघ में भी नाराजगी देखी जा रही है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो मल्लीताल कोतवाली के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।