अंगीठी बनी कालः जहरीले धुएं ने ली एक ही परिवार के चार लोगों की जान! तीन की हालत गंभीर, पसरा मातम

The fireplace turns deadly: Toxic smoke claimed the lives of four members of the same family! Three are in critical condition, leading to widespread mourning.

छपरा। देशभर में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है और दिनोंदिन ठण्ड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस दौरान जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में ठण्ड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ ही अंगीठी-अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन कभी-कभी अंगीठी जलाकर सोना भारी पड़ जाता है। ताजा मामला बिहार के छपरा से सामने आया है, यहां भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका भवानी कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। ठंड से बचने के लिए घर के अंदर जलाई गई अंगीठी से निकले जहरीले धुएं ने एक ही परिवार के चार लोगों की जान ले ली, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक वृद्ध महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं, जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य रात में ठंड अधिक होने के कारण कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सो गए थे। बंद कमरे में अंगीठी का धुआं फैलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो गई, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए।

देर रात तक किसी को घटना की भनक नहीं लगी। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों ने दरवाजा खोला तो कुछ लोग अचेत अवस्था में मिले, जबकि चार की मौत हो चुकी थी। हादसे में 70 वर्षीय कमलावती देवी, तीन वर्षीय तेजांश, सात माह की अध्या और नौ माह की गुड़िया की दम घुटने से मौत हो गई। मासूम बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि परिवार के कुछ सदस्य इलाज के लिए बनारस से आए थे। हादसे में अंजली, अमीषा, अमित कुमार तथा संजय शर्मा की पत्नी की हालत बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीन लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में इलाज कर रही है।