उत्तराखण्डः नैनीताल में नहीं थम रहे सड़क हादसे! तेज रफ्तार और नशे में यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जिया, व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

Uttarakhand: Road accidents continue in Nainital! Traffic rules are being flouted by speeding and drunk driving, raising questions about the system.

नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी रोड में वाहनों की तेज गति फिर हादसे का कारण बनी है। दो कारों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि नैनीताल में इन दिनों सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती बृहस्पतिवार को तल्लीताल में नशे में तेज गति से एक पुलिस कर्मी ने कार से तीन मजदूरों को कुचल दिया था। जिसमें एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं रविवार को नैनीताल कालाढूंगी रोड पर तेज गति में दो कारों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए थे। जिसमें घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया था। इधर सोमवार को भी नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर बारा पत्थर के समीप तेज गति के चलते दो वाहन आमने सामने भिड़ गए। पुलिस जानकारी के अनुसार अाल्टो वाहन से ताइब हुसैन चार सवारी लेकर कालाढूंगी से नैनीताल को आ रहा था। वह बारा पत्थर क्षेत्र में पहुंचा ही था कि सामने से कालाढूंगी को जाती फार्च्यूनर कार उनकी कार से भिड़ गई। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ आल्टो में सवार पांचों लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि हादसे में पांच घायलों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची थी। जिसमें दो लोगों को सिर की चोट की वजह से सीटी स्कैन के लिए भेजा है। तीन लोगों को हल्की चोटें हैं।