उत्तराखण्डः कांग्रेसियों ने सांसद की फ्लीट को दिखाए काले झंडे! लगाए मुर्दाबाद के नारे, मचा हड़कंप
जसपुर। उत्तराखंड में इस समय अंकिता भंडारी मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां पूरे प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार प्रत्येक विधानसभा में धरना प्रदर्शन कर रही है और अंकिता भंडारी केस के मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रही है। आज नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट उधम सिंह नगर के जसपुर के दौरे पर थे, सांसद अजय भट्ट का जसपुर में एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम के समापन के बाद जब भट्ट वहां से रवाना हुए, तभी सुभाष चौक के पास कांग्रेस के कुछ नेताओं ने गाड़ी के आगे आकर काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया और अजय भट्ट मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी दो के नारे लगाए। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कांग्रेसियों को पकड़कर सांसद अजय भट्ट की गाड़ी के आगे से हटाकर एक तरफ किया गया।