तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट हों तो भी चालान तो होगा...! कार चालक ने दिखाई हनक, IPS अनु बेनीवाल ने दिया ऐसा जवाब कि वायरल हो गया वीडियो

Even if your uncle is the President, you'll still get a fine! The car driver showed his arrogance, and IPS Anu Beniwal responded in such a way that the video went viral.

नई दिल्ली। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को लेकर देशभर में पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान सड़क से लेकर होटल-ढ़ाबों और रेस्टोरेंट तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान चला रही है। वाहनों की चेकिंग के लिए खुद आईपीएस अफसर अनु बेनीवाल सड़कों पर उतरी हुई हैं। इस दौरान जब एक कार चालक ने अपने रिश्तेदारों के रसूख का हवाला दिया तो अनु बेनीवाल बोलीं कि तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हो तो भी चालान तो होगा ही। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल ग्वालियर में आईपीएस अनु बेनीवाल वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उनके साथ शहर के सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी और पुलिसबल भी मौजूद था।

सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी ब्लैक फिल्म, तेज आवाज वाले हॉर्न, गोलियों की आवाज निकालते हुए बुलेट बाइक को रोककर उन पर कार्रवाई की गई। इसी दौरान कंपू थाना क्षेत्र के शीतला शाह चौराहे पर एक ब्लैक फ्रेम चढ़ी हुई कार को रोका गया। कार को चेक किया गया तो पूरी कार पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। इसके साथ ही कार में भारी भरकम डंडा भी रखा हुआ था। जब आईपीएस अफसर अनु बेनीवाल ने इसे देखा तो कार की चालानी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान कार चला रहे युवक ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए खुद को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते हुए चालान नहीं काटने को कहा। इस दौरान आईपीएस अनु ने उस युवक से कहा कि भले ही तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट हो तो भी कार्रवाई तो होगी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।