बड़ी खबरः मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने पर बवाल! जयपुर के चौमूं में आधी रात को सांप्रदायिक तनाव, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव! इंटरनेट सेवा बंद

Big news: Chaos erupts over the removal of stones from outside a mosque! Communal tension erupts in Chaumun, Jaipur, at midnight; a mob pelts police with stones! Internet services are down.

नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमू कस्बे में गुरूवार देर रात उस समय सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जब बस स्टैंड स्थित एक मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद हो गया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए। आरोप है कि इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। जानकारी के अनुसार मस्जिद के बाहर लंबे समय से पड़े पत्थरों को आपसी सहमति से हटाने का काम शुरू हुआ था। शुरुआत में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा, लेकिन अचानक कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह विरोध विवाद में बदल गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। रात करीब 2 बजे उपद्रवियों ने पुलिस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागे गए। कुछ समय के लिए बस स्टैंड क्षेत्र रणभूमि जैसा नजर आया। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि रात करीब दो बजे पुलिस पर हमला किया गया, जिसमें कुछ जवान घायल हुए। हालांकि अतिरिक्त बल बुलाकर हालात को जल्द काबू में कर लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की फोर्स, दंगा नियंत्रण वाहन और भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात किया गया है। पूरा इलाका फिलहाल छावनी में तब्दील है। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए चौमूं कस्बे में मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है।