यूपी के रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा! नैनीताल हाईवे पर बिजली विभाग के एसडीओ के वाहन पर पलटा भूसे से भरा ट्रक, चालक की मौत
रामपुर। यूपी के रामपुर में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां नैनीताल रोड पर भूसे से भरा ट्रक मुड़ते समय अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया और पास से ही गुजर रही बोलेरो पर पलट गया। बताया जाता है कि यह बोलेरो बिजली विभाग के एसडीओ की थी। हादसे में एसडीओ के चालक 54 वर्षीय फिरासत की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक और बोलेरो को सड़क से हटाया गया। पुलिस ने बोलेरो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा नैनीताल रोड पर पहाड़ी गेट के पास बिजलीघर के सामने का है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम बिलासपुर की ओर जा रहा भूसे से भरा ट्रक दूसरी साइड में मुड़ने का प्रयास कर रहा था। अचानक ट्रक का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे चालक उस पर नियंत्रण खो बैठा। भूसे से भरा ट्रक पास से गुजर रही बोलेरो पर पलट गया। इसके साथ ही कार के बराबर चल रहा एक बाइक सवार व एक अन्य राहगीर हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद शहर के तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एंबुलेंस, फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। यहां पर क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे दबी बोलेरो कार को निकाला। इसके बाद ट्रक को हटाने का काम शुरू किया गया। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पुलिस ने लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे चालक को बाहर निकाला और फिर तुंरत जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गंज थाना क्षेत्र के गूजर टोला निवासी फिरासत के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक फिरासत बिजली विभाग के खौद बिजलीघर में तैनात एसडीओ की बोलेरो के चालक थे। हादसे के मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।