धराली आपदाः रातभर बैली ब्रिज बनाने में जुटे रहे जवान! पांचवे दिन सुबह-सुबह मातली लाए गए 52 लोग, सीएम धामी ने दिए नुकसान के आकलन के निर्देश

उत्तरकाशी। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, आज पांचवे दिन भी टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। इस बीच प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं। देर रात से कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है। इधर धराली में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की ओर से थर्मल इमेजिंग, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे और खोजी कुत्तों की मदद से मलबे व भारी भरकम पत्थरों के नीचे तलाश की जा रही है। शुक्रवार को शाम तक 257 फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया। जबकि बीते चार दिन में 729 से अधिक फंसे लोगों को हर्षिल, गंगोत्री, मातली से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार तेजी से आपदा ग्रस्त क्षेत्र में बिजली, पानी, संचार के साथ सड़क कनेक्टिविटी बहाल करने का प्रयास कर रही है। साथ ही प्रभावितों के पुनर्वास के भी प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों व फसलों के नुकसान के आकलन के लिए डीएम उत्तरकाशी को निर्देश दे दिए हैं। इधर आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, फायर, राजस्व आदि की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। आज सुबह आठ बजे तक 52 लोगों को आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया गया है। वहीं लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बन रहा है, जवान पूरी रात बैली ब्रिज बनाने के काम में जुटे रहे।