धराली आपदाः रेस्क्यू ऑपरेशन ने पकड़ी रफ्तार! मातली से चार हेलिकॉप्टरों ने भरी उड़ान, 55 लोगों को किया गया शिफ्ट

Dharali disaster: Rescue operation gained momentum! Four helicopters took off from Matli, 55 people were shifted

उत्तरकाशी। धराली में बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। इस बीच आज शुक्रवार को मातली से हर्षिल के लिए चार यूकाडा के हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी है। बता दें कि चिनकू, एमआई-17 समेत आठ निजी हेलिकॉप्टर बचाव अभियान में जुटे हुए है। वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी को गुरुवार को हर्षिल पहुंचाया गया। जबकि हेलिकॉप्टर से हर्षिल, नेलांग, मताली से फंसे 657 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं आपदा के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में डटे रहे। इस दौरान उन्होंने हालातों का जायजा लेने के साथ ही आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। आज सुबह 9 बजे तक 55 लोगों को आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया गया है। इधर प्रशासन आपदा में ध्वस्त हुए मार्गों को दुरुस्त करने में जुट गया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली में बीते शाम से वैली ब्रिज बनने का काम शुरू हो गया है, जल्द धराली तक मार्ग खोल गिया जाएगा। जबकि वैली ब्रिज से यातायात सुचारु करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। इधर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज भी मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है।