सिंगापुर में मौत! और सुलग उठा बांग्लादेश, जानें कौन था उस्मान हादी? आज शाम ढाका पहुंचेगा शव
नई दिल्ली। इंकिलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गयी है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि हादी को कुछ दिन पहले गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था। उस्मान हादी बांग्लादेश का प्रमुख आंदोलनकारी नेता था। हादी ने ही पिछली साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया था। हादी उन छात्र नेताओं में शामिल था, जिनके नेतृत्व में छात्रों ने शेख हसीना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की वजह से ही शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था और उनकी सरकार चली गई थी। इंकिलाब मंच की पहचान बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठन के रूप में है। यह संगठन शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को खत्म करने के प्रयासों में भी सबसे आगे रहा है। हादी ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार था और फरवरी में होने वाले चुनावों के लिए प्रचार कर रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान ही उसे गोली लगी थी। हादी को 12 दिसंबर को ढाका में पल्टन इलाके में कल्वरट रोड पर बैटरी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हादी को इमरजेंसी मेडिकल इलाज के लिए 15 दिसंबर को बांग्लादेश से सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में एयरलिफ्ट किया गया था।
आज शाम ढाका पहुंचेगा उस्मान हादी का शव
उस्मान हादी का शव आज सिंगापुर से ढाका लाया जाएगा। सिंगापुर की अंगुलिया मस्जिद में उनकी नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी। इसके बाद शव को विमान से ढाका के लिए रवाना किया जाएगा। हादी का पार्थिव शरीर शाम करीब 6ः05 बजे ढाका पहुंचने की उम्मीद है। शनिवार को ज़ुहर की नमाज के बाद मणिक मिया एवेन्यू पर उनकी एक और नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी।