ये कैसी नफरतः बांग्लादेश में एक और हिन्दू की हत्या! अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया खोकन दास, दरिंदों ने बेरहमी से हमला करने के बाद लगाई थी आग
नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक और हिन्दू की मौत हो गई। ढाका से लगभग 150 किलोमीटर दूर अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाने वाले खोकन चंद्र दास पर बुधवार रात इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया था। इस दौरान उनपर न केवल धारदार हथियारों से वार किए गए, बल्कि उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश भी की थी। खोकन चंद्र दास को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक खोकन चंद्र दास बुधवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उनपर हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से झुलसे खोकोन दास किसी तरह पास के तालाब में कूद गए, जिससे आग बुझ सकी, लेकिन उनका चेहरा और सिर बुरी तरह झुलस गया था। स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, बाद में हालत बिगड़ने पर ढाका रेफर किया गया। जहां शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। खोकन दास अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का छोटा कारोबार चलाते थे। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। खबरों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने दास को बचाया और शुरू में उन्हें शरियतपुर सदर अस्पताल ले गए, जहां उन्हें इमरजेंसी इलाज दिया गया, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें ढाका रेफर कर दिया गया था। बता दें कि पिछले महीने मैमनसिंह जिले में एक गारमेंट फैक्ट्री के मजदूर दीपू चंद्र दास को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था, जबकि राजबाड़ी जिले में एक और हिंदू युवक अमृत मंडल को जबरन वसूली के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया था।