उत्तराखण्डः सुरेश राठौर को फिर मिली फौरी राहत, जानें क्या है मामला?

Uttarakhand: Suresh Rathore again gets immediate relief, know what is the matter?

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने के आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ डालनवाला में दर्ज मुकदमों पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की एकलपीठ ने थाना डालनवाला में दर्ज एक मुकदमों में फ़ौरी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने वालों को नोटिस जारी कर  एसआईटी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे और अपने बयान दर्ज कराएंगे। बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक व उर्मिला सोनावर पर हरिद्वार के झबरेड़ा, बाहदराबाद व देहरादून के नेहरू कॉलोनी सहित डालंवाला मे यह कह कर मुकदमा दर्ज किया गया है कि उनके द्वारा दुष्यन्त गौतम की छवि खराब करने के लिए फेसबुक सहित सोशल मीडिया में वीडियो और ऑडियो वायरल की जा रही है। जिस वजह से उनकी छवि धूमिल हो रही है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए।