अमेरिका-वेनेजुएला संघर्षः कराकस में हालात भयावह! अंधेरे में डूबा शहर, हर तरफ पसरा सन्नाटा! भारत ने जताई चिंता

US-Venezuela conflict: The situation in Caracas is dire! The city is plunged into darkness, and silence reigns everywhere! India expresses concern.

नई दिल्ली। अमेरिकी हमलों के बाद वेनेजुएला की राजधानी कराकस और आसपास के इलाकों में हालात भयावह बने हुए हैं। इस दौरान लोग दहशत में हैं और हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच बिजली सप्लाई तबाह हो गयी है और संचार व्यवस्था पर भी ठप पड़ गयी है। हमलों के बाद कराकस का हवाई अड्डा और राजधानी से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित एक बड़ा एयरबेस भी निशाना बना। नतीजा यह हुआ कि देश की आवाजाही लगभग पूरी तरह ठप हो गई। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है, टैक्सी और बसें सड़कों से गायब हैं। जो लोग बाहर निकल भी रहे हैं, वे पैदल ही लंबी दूरी तय करने को मजबूर हैं। डर इस कदर है कि शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। बिजली गुल होने से हालात और भी बदतर हो गए हैं। कराकस के बड़े हिस्से अंधेरे में डूबे हुए हैं। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा बुरी तरह प्रभावित है। इधर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हथकड़ी पहनाकर न्यूयॉर्क के एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया है। इस बीच अमेरिका ले जाने के करीब 24 घंटे बाद सार्वजनिक तौर पर कुछ बोलते हुए मादुरो का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अगले हफ्ते उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। 

भारत ने जताई चिंता, भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह
वेनेजुएला से जुड़े घटनाक्रम को लेकर भारत ने रविवार को गहरी चिंता व्यक्त की। भारत ने कहा कि वह वेनेजुएला में तेजी से बदल रही स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं, हम तेजी से बदलती स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। भारत ने पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का भी आह्वान किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत वेनेजुएला के लोगों के कुशल-क्षेम और उनकी सुरक्षा के प्रति समर्थन की फिर पुष्टि करता है। हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे बातचीत के जरिए मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि काराकास स्थित भारत का दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और वह उन्हें हर संभव सहायता देता रहेगा। इससे पहले भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचें, क्योंकि अमेरिका ने एक मिलिट्री ऑपरेशन में इस दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया है। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीयों से भी बहुत सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही कम करने को कहा है।