हल्द्वानी:रमोलिया हाउस में सफल रही 6 दिवसीय अभिनय कार्यशाला, 17 प्रतिभागियों ने सीखे थिएटर और कैमरा एक्टिंग के कौशल
हल्द्वानी के सरस बाजार स्थित रमोलिया हाउस में आयोजित छह दिवसीय अभिनय कार्यशाला का सफल समापन हो गया। इस कार्यशाला का आयोजन यथार्थ कास्टिंग एजेंसी एवं काफल ट्री फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध अभिनेता एवं एफटीआईआई, पुणे से अभिनय में स्नातकोत्तर कर चुके राज वर्मा ने किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को अभिनय की बुनियादी और व्यावहारिक समझ प्रदान की। इसमें माइस्नर और चेखोव तकनीक के साथ-साथ आवाज़, भाषा-संवर्धन और कैमरा के सामने अभिनय से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने अपने-अपने एकालाप (मोनोलॉग) तैयार कर प्रस्तुत किए। प्रस्तुतियों के बाद मिले सुझावों को संवाद अदायगी और भाव-प्रदर्शन में लागू कराया गया, जिससे प्रतिभागियों के अभिनय में निरंतर सुधार देखने को मिला। प्रशिक्षकों के अनुसार, पहले दिन की तुलना में पाँचवें दिन तक प्रतिभागियों के अभिनय में स्थिरता, सजगता और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

कार्यशाला संयोजक चारु तिवाड़ी ने बताया कि भविष्य में भी शहर में इस प्रकार की अभिनय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे अभिनय में रुचि रखने वाले स्थानीय कलाकारों को पेशेवर मंच और प्रशिक्षण मिल सके।

इस आयोजन में चारु तिवाड़ी, सुधीर कुमार, हर्षवर्धन वर्मा, गिरीश लोहनी, उमेश तिवारी विश्वास एवं हरीश पांडे का विशेष सहयोग रहा।
कार्यशाला में प्रतिभागियों के रूप में रंगकर्मी आलोक वर्मा सहित अंकित, अथर्व, योगिता, नमन, प्रकाश, दीपक, आरव, श्रीनिवास, मुकुल, मनोज, दीपिका, हिमिक, जानवी, लक्ष्मी और दिनेश उपस्थित रहे।