बड़ी खबरः ईरान में बिगड़े हालात! 50 से अधिक शहरों में विरोध, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की झड़प में 8 की मौत

Big news: Situation worsens in Iran! Protests in more than 50 cities; 8 killed in clashes between demonstrators and security forces.

नई दिल्ली। ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां सातवें दिन भी कट्टरपंथी शासन के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरी है। इस दौरान देश के 50 से अधिक शहरों तक विरोध की आंच पहुंच गई हैं। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई है। खबरों के मुताबिक बीते 2 दिनों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं। शहर-शहर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। हमादान के असदाबाद में प्रदर्शनकारी अवाम ने खामेनेई की फौज ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर यानी आईआरजीसी की बेस पर कब्जे का दावा किया है। विरोध के पीछे कारण ईरानी अर्थव्यवस्था की बुरी हालत बताई जा रही है। कई प्रदर्शनकारियों को देश के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ नारे लगाते सुना गया, जबकि कुछ ने राजशाही बहाल करने की मांग की। दरअसल ईरान में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत रियाल के घटते दाम के खिलाफ हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर 42 हजार रियाल को पार कर चुका है। महंगाई दर 40 प्रतिशत तक जा चुकी है। सरकार का कहना है कि इकॉनोमी की बदहाली को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन की कैबिनेट ने पूर्व अर्थशास्त्र मंत्री अब्दोलनासर हेम्मती को सेंट्रल बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है।