बड़ी खबरः नए साल की पार्टी के दौरान स्विट्जरलैंड में हुआ बड़ा धमाका! कई लोगों की मौत की खबर

Big news: A massive explosion occurred during a New Year's Eve party in Switzerland! Several people were reported dead.

नई दिल्ली। नए साल की पार्टी के दौरान स्विट्जरलैंड में एक बड़ा धमाका हुआ है। खबरों के मुताबिक स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विस्फोट हुआ। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। स्विस पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। स्विट्जरलैंड में जिस जगह धमाका हुआ है वो राजधानी बर्न से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। धमाके के बाद बचाव अभियान जारी है। स्विट्जरलैंड की पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट के बार में धमाका होने से कई लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटान लैथियन ने बताया कि अज्ञात कारण से धमाका हुआ है। उन्होंने कहा कि धमाका ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके वाली जगह और उसके आसपास के स्थान को सील कर दिया गया है। क्रांस मोंटाना पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट छुट्टियां मनाने आते हैं। नए साल के मौके पर यहां भीड़ अधिक रहती है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीमें सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।