सीएम धामी ने मिलम में आईटीबीपी जवानों का बढ़ाया मनोबल, कहा- मिलम बनेगा नया पर्यटन गंतव्य
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सीमांत क्षेत्र मिलम पहुंचे, जहां उन्होंने चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। सीएम ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा में जवानों का समर्पण और पराक्रम देश को गर्व से भर देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से अधिक सशक्त हुई हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश, गुंजी और ज्योलिंगकांग जैसे सीमांत क्षेत्रों का दौरा किया। उनके यहां पहुंचने से न केवल स्थानीय जनता का मनोबल बढ़ा बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों का भी उत्साह दोगुना हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हमारे वीर सैनिक सीमा पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं और यह देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। मिलम में मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी के जवानों के साथ जलपान भी किया और उनके अनुभव साझा किए। इसके बाद वह जिला मुख्यालय पहुंचे और देवसिंह मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। मेले के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत पिथौरागढ़ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद आदि कैलाश क्षेत्र विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान बना चुका है। अब सरकार की मंशा मिलम क्षेत्र को भी प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की है। उन्होंने कहा कि मिलम के पर्यटन विकास से न केवल स्थानीय कारोबार को नई गति मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। सरकार सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन, सड़क और संचार ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।