फ्लाइट में बवालः सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ की मारपीट! एक की टूटी रीढ़ की हड्डी, नो-फ्लाई सूची में डालने की तैयारी

Chaos in flight: Army officer beats up SpiceJet employees! One person's spine is broken, preparations to put him on no-fly list

नई दिल्ली। श्रीनगर हवाई अड्डे से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां विगत 26 जुलाई को सेना के एक अधिकारी ने दिल्ली जाने वाली उड़ान एसजी-386 के बोर्डिंग गेट पर स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ सदस्यों पर बेरहमी से हमला कर दिया। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुए हमले में स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं हैं। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी हुआ है। स्पाइसजेट ने बताया कि अधिकारी के पास दो कैबिन बैग थे जिनका कुल वजन 16 किलोग्राम था, जबकि अधिकतम सीमा केवल 7 किलोग्राम की है। जब स्टाफ ने बड़ी विनम्रता से उसे नियम की जानकारी दी और चार्ज भरने को कहा कि तो अधिकारी ने मना कर दिया और बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरन एयरोब्रिज में प्रवेश करने की कोशिश की, जो कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारी उसे वापस गेट पर लेकर गए, जहां उसने गुस्से में आकर चार ग्राउंड स्टाफ पर हमला कर दिया। एक कर्मचारी को कई बार घूंसे, लातें और स्टील स्टैंड से मारा, जिससे उसे रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं। एक अन्य कर्मचारी, जो बेहोश सहयोगी की मदद करने के लिए झुका था, उसे जबड़े पर जोरदार लात मारी गई, जिससे उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा। इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो.फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है। यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।