ब्रेकिंग: मोस्ट हॉन्टेड एनाबेल डॉल लेकर घूम रहे पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत!

BREAKING: Paranormal investigator Dan Rivera, who carried the most haunted Annabelle doll, died under suspicious circumstances!

अमेरिका के एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी मच गई , डैन की मौत को दुनियाभर में फेमस भूतिया डॉल एनाबेल डॉल से जोड़ा जा रहा है,डैन रिवेरा यूएस आर्मी के रिटायर्ड जवान थे और वो पूरी दुनिया में घोस्ट हंटर के तौर पर प्रसिद्ध थे,,वो पैरानॉमिकल एक्टिविटीज पर रिसर्च किया करते थे। उनकी मौत को एनाबेल डॉल से इसीलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि  डैन एनाबेल डॉल के साथ एक बड़े इन्वेंट की तैयारी कर रहे थे और उस डॉल को लेकर जगह जगह घूम रहे थे। उनके इस टूर को डेविल्स ऑन द रन टूर का नाम दिया गया था,यह टूर पेंसिल्वेनिया के गेटीसबर्ग स्थित सोल्जर्स नेशनल ऑर्फनिज हॉउस में आयोजित किया गया था।

इसी दौरान गेटिसबर्ग में एक शो खत्म करने के बाद उनकी रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डैन के कमरे से अचानक  किसी के चीखने जैसी आवाज आई और फिर सब कुछ शांत हो गया। जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि डैन बेहोश पड़े है। उन्हें होश में लाने के लिए CPR भी दिया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मौत में कोई संदिग्ध बात नहीं दिख रही, लेकिन असली वजह क्या थी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।

आपको बता दें कि एनाबेल डॉल एक रैगी एनी डॉल है जिसे 1968 में एक नर्सिंग स्टूडेंट डोना को उसकी मां ने गिफ्ट किया था, कहा जाता है कि जिस लड़की को यह डॉल गिफ्ट की गई थी उसके आसपास जल्द ही अजीब घटनाएं शुरू हो गईं। फेमस पैरानॉर्मल जोड़ी एड और लॉरेन वॉरेन ने दावा किया था कि ये डॉल खुद चलती है, लोगों का पीछा करती है और एक पुलिसकर्मी पर हमला तक कर चुकी है। जिस घर में भी ये डॉल थी वहां अजीबोगरीब आवाजें आती थी और रहस्यमई चीजें हुआ करती थीं, उन्होंने इसे 'डैमोनि‍क पॉसेशन' से इफेक्टेड बताया और अपने कनेक्टिकट स्थित म्यूजियम में शिफ्ट किया. इसी डॉल पर 'The Conjuring' फिल्म भी बनी थी।

वहीं डैन रिवेरा ट्रैवल चैनल के "मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेस" में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में दिखाई दिए थे और नेटफ्लिक्स के "28 डेज हॉन्टेड" सहित कई अन्य शो के निर्माता भी रहे थे। बचपन से ही रिवेरा को भूत‑प्रेत और अलौकिक घटनाओं के बारे में जानने का शौक था। अपने इसी शोक की वजह से उन्होंने मशहूर और अनुभवी  पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में अपनी पहचान बनाई।