बर्ड फ्लू की दहशतः नैनीताल जिले में बाहर से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट पर बढ़ाया गया प्रतिबंध! प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट, जांच के लिए बनाई कई टीमें

नैनीताल। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दहशत देखने को मिल रही है। इस बीच उत्तराखण्ड में भी बर्ड फ्लू ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। अभी हाल ही में जिलाधिकारी के निर्देश पर यूपी और उधमसिंह नगर से नैनीताल जिले में आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट मुर्गियों और अंडो पर आगामी एक सप्ताह की अवधि तक प्रतिबंध लगाए गए थे। जिसे एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। बता दें कि कई राज्यों में बर्ड फ्लू के चलते मुर्गियों की मौत हो रही है। जिसके चलते नैनीताल में प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। जिले में बर्ड फ्लू फैलने से बचाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यूपी और उधमसिंह नगर से नैनीताल जिले को सप्लाई होने वाली मुर्गियों और अंडों पर बैन लगा दिया गया है।
बाहरी राज्यों से आने वाले मुर्गियों व अंडों के वाहनों को वापस किया जा रहा है। साथ ही जिले में मौजूद सभी पोल्ट्री फार्मों में पशु चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है। जिले के मैदानी क्षेत्र में 143 से ज्यादा पोल्ट्रीफार्म से सैंपलिंग की जा चुकी है। पोल्ट्रीफार्म से सैंपल लेकर लैब को भेजे जा रहे हैं। हांलाकि अभी तक जिले में कोई भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अलर्ट को देखते हुए जिले में कई टीमें बनाई गई हैं, जो जिले में अलग-अलग हिस्सों में जांच कर रही हैं। वहीं वन विभाग ने नैनीताल ज़ू में जानवरों की डाइट से चिकन जैसे पक्षी उत्पादों को पूरी तरह हटाने के साथ ही विशेष सतर्कता बरती जा रही हैं। डॉ. हिमांशु पांगती ने बताया कि ज़ू के फुटपाथ व जानवरों के बाड़ो को प्रतिदिन सेनेटाइज करने के साथ ही जानवरों की 24 घन्टे निगरानी की जा रही है। जबकि मांसाहारी जानवरों को दिए जाने वाला मांस उबालने व परीक्षण के बाद दिया जा रहा है।