बिहारः मौसम का बदला-बदला मिजाज! पटना में झमाझम बारिश, कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पटना। बिहार में मौसम का मिजाज अब बदला-बदला सा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कैमूर, रोहतास, गया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, नवादा समेत कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। वहीं पटना, गया, नालंदा, शेखुपरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इधर पटना में सुबह 11 बजे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राज्य में इस सप्ताह मानसून की गतिविधियां तेज़ बनी हुई हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अभी भी राज्य के ऊपर सक्रिय है, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में नमी युक्त पूर्वी हवाएं प्रभावशाली बनी हुई हैं। इधर मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में 24 सितंबर तक एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर.पूर्व बिहार में 19 सितम्बर को कई स्थानों पर वर्षा संभावित है। इसके बाद बारिश की तीव्रता कुछ क्षेत्रों में कम हो सकती है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी जारी रहेगी। वहीं 20 से 24 सितम्बर बारिश की तीव्रता कुछ कम, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।