Awaaz24x7-government

बिहारः दुर्गा पूजा और विजयादशमी को लेकर उत्साह! पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट, तीसरी आंख से होगी निगरानी

Bihar: Excitement for Durga Puja and Vijayadashami! Police and administrative staff on alert, monitoring by the third eye

पटना। देशभर में दुर्गा पूजा और विजयादशमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।  दुर्गा पूजा और विजयादशमी को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बिहार में खासी रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच पूजा पंडाल एवं मेले में भीड़ की गतिविधियों व सार्वजनिक स्थलों पर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की तीसरी आंख यानी अत्याधुनिक कैमरों से नजर रखी जा रही है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अंतर्गत पटना शहर में कुल 415 स्थानों पर 3,300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी संदिग्ध या आकस्मिक गतिविधि की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इसके अलावा विजयादशमी के अवसर पर गांधी मैदान में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए वहां अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम में जिला प्रशासन एवं बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पूरे शहर में लगे 69 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को लगातार सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन से जुड़े संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। पूजा पंडालों और प्रमुख स्थलों पर लोगों को दिशा-निर्देश और सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है। इसके अलावा शहर में 51 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स हैं। आकस्मिक परिस्थिति में हेल्प बटन दबाने पर तुरंत सहायता दी जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दें।