Awaaz24x7-government

बिहार विधानसभा चुनावः जेडीयू ने जारी की 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट! चार मुस्लिमों को मिला टिकट

Bihar Assembly Elections: JDU releases second list of 44 candidates; four Muslims get tickets

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रत्याशियों के नामों के ऐलान का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आज गुरुवार को 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही जेडीयू द्वारा अपने कोटे की सभी 101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को सुपौल से टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा जेडीयू की दूसरी सूची में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। जेडीयू ने अमौर से सबा ज़फ़र, जोकीहाट से मंज़र आलम, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम और चैनपुर से मोहम्मद ज़मा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बता दें कि जेडीयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं मिला था।