बड़ी खबरः दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर वीएचपी का जोरदार प्रदर्शन! दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर भारत में जगह-जगह सड़कों पर उतरे लोग
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा और हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैनर-पोस्टर हाथ में लेकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से जवाबदेही की मांग करते हुए पुलिस से झड़प की और बैरिकेड तोड़ दिए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अगर हम आज अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, तो मैं भी दीपू बन जाऊंगा और आप भी दीपू बन जाएंगे। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने रोते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है। यह देश राम और कृष्ण का है, हम किसी को नहीं मारते, वहां हमारी बहनों और बेटियों पर हमला किया जा रहा है।
वहीं मध्य कोलकाता का बेक बागान इलाका विरोध प्रदर्शनों के बीच एक तरह से युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया। बांग्लादेश के उप उच्चायोग के सामने स्थिति तेजी से बेकाबू हो गई, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जब हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी हाई कमीशन कार्यालय की ओर मार्च करना चाहा, तो पुलिस ने पहले उन्हें बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक.एक करके पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन तनाव बढ़ता ही गया।
इधर जम्मू और राजौरी में भी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। जम्मू में जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश से सभी हिंदुओं को भारत वापस लाने का आग्रह किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल के. कोटवाल ने पीटीआई को बताया कि हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बार-बार हमलों और हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। हम हिंदुओं की सुरक्षा चाहते हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को यह संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने में उनका समर्थन करता है।