Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरूआत! सभापति का स्वागत कर बोले खड़गे, आसन से उस तरफ ज्यादा न देखें, खतरा है...

Big news: The winter session gets off to a tumultuous start! Kharge, after welcoming the Speaker, said, "Don't look too far from your seat, it's dangerous..."

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत आज 1 दिसंबर से हो गई है। यह सत्र  19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी। विपक्षी दल जहां एसआईआर, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार चाहती है कि वंदे मातरम् पर चर्चा हो। इसी के साथ शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति का स्वागत कर कहा कि आप तो सीपी राधाकृष्णन के हमनाम हैं। आशा है आप उनके हमखयाल भी होंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने सभापति से कहा कि यह अपील करना चाहूंगा। आप अपने आसन से ज्यादा उस तरफ न देखें, उसमें खतरा है। आप इधर नहीं देखेंगे, तो भी खतरा है। आप दोनों तरफ संतुलन बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा। आप जिस बैकग्राउंड से आए हैं, प्रधानमंत्री ने जिक्र किया। ठीक है, हम मानते हैं लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आप कांग्रेस के घराने से आए हैं। प्रधानमंत्री जोरदार तकरीर करके बाहर आए हैं, इसका जवाब हम यहां देंगे। आपके सफल कार्यकाल की शुभकामना। वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप लोगों ने भूतपूर्व चेयरमैन के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल कर रिमूवल नोटिस दिया, क्या उसे भूल गए। चेयर की गरिमा को आप लोगों ने कितना तार-तार किया है, किसी चीज को रेफर मत कीजिए। 
इधर लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश हो गए हैं। हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ये बिल पेश किए। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया है। इसके बाद आसन से संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने आसन पर जाने, सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे। इसके बाद से संध्या राय ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।