Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः तीन घंटे चली ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक! युद्धविराम को लेकर नहीं निकला कोई समाधान, तो क्या ट्रंप पर हावी थे पुतिन?

Big news: The meeting between Trump and Putin lasted for three hours! No solution was found regarding the ceasefire, so was Putin dominating Trump?

नई दिल्ली। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में अहम बैठक हुई, जो करीब तीन घंटे तक चली। लेकिन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर कोई समाधान नहीं निकल सका है। खबरों की मानें तो बातचीत का माहौल डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और ऐसा लगा कि पुतिन बातचीत में शुरुआती दौर से ही हावी हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि पुतिन इस बैठक में अपनी बात कहने आए थे। उन्होंने अपनी बातें कहीं और फिर चले गये। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच की मुलाकात अलास्का के ज्वाइंट बेस एल्मेंड्रॉफ-रिचर्डसन एयरबेस पर हुई, जो कभी शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ पर नजर रखने का अमेरिका का अहम सैन्य अड्डा था। दोनों नेताओं के बीच तीन घंटे तक बैठक चली, इस बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं। बैठक के बाद भी युद्धविराम पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं हो पाया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये बैठक नाकाम रही। वहीं डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है लेकिन दोनों नेताओं की बयानबाजी दोनों देशों की रणनीति का हिस्सा थी। जहां डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को ये संदेश देना चाहते हैं कि उन्होंने रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर अहम कदम उठाया है और पुतिन को बातचीत की टेबल पर ला दिया है, जबकि पुतिन ने बातचीत के दौरान शुरू से ही हावी होकर ये संकेत दिया है कि बातचीत उनकी शर्तों के मुताबिक चली है।