Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः हिंसा की आग में सुलग रहा बांग्लादेश! आज उस्मान हादी को ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस में किया जाएगा दफन, हाई अलर्ट जारी

Big news: Bangladesh is engulfed in violence! Osman Hadi will be buried on the Dhaka University campus today, and a high alert has been issued.

नई दिल्ली। इंकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हिंसा जारी है। 18 दिसंबर की हिंसा के बाद लगा था कि बांग्लादेश में हिंसा का दौर थम जाएगा, लेकिन 19 दिसंबर को भी बांग्लादेश में हिंसा जारी रही। इस दौरान भीड़ ने उदिची शिल्पी गोष्ठी के दफ्तर पर हमला बोलते हुए तोड़फोड़ की। फिर दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया। आज राजधानी ढाका में उस्मान हादी को दफनाया जाएगा। उससे पहले जनाजे की नमाज अता की जाएगी। उस्मान हादी की मौत पर बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार ने आज एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया हैए साथ ही जनाजे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर वहां हिंसा भड़क सकती है। 

उस्मान हादी को ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस में दफन करने की तैयारी
उस्मान हादी का नमाज-ए-जनाजा शनिवार को ढाका स्थित संसद भवन (जतियो संसद भवन) के साउथ प्लाजा में दोपहर 2 बजे अदा किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस विंग ने आधिकारिक पुष्टि की है। हादी को बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया जाएगा। जनाजे में अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनाजे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और आम लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार का बैग या भारी सामान साथ न लाएं। साथ ही संसद भवन और उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (डकसू) की मुक्ति संग्राम और लोकतांत्रिक आंदोलन सचिव फातिमा तस्नीम जुमा ने बताया कि परिवार की इच्छा के अनुसार शरीफ उस्मान हादी को ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस में सेंट्रल मस्जिद के पास राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम के मकबरे के पास दफनाया जाएगा।