Big Breaking: बांग्लादेश में बिगड़े हालात! प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर छोड़ा देश, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हो गए हैं। यहां लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह हिंसा कर रहे हैं। सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले किया जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और वे सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। बांग्लादेश में लगातार खराब हो रहे हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित करने वाले हैं। देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं। इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई चुकी है। बांग्लादेश के हालात ठीक वैसे ही बनते जा रहे हैं, जैसे कुछ समय पहले पाकिस्तान के थे। पाकिस्तान की तरह ही अंदरूनी कलह से जूझ रहे बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का आह्वान किया। छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इधर बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मौजूदा दौर में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और अपने आपातकालीन फोन नंबरों के माध्यम से ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।