उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः 12 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन! सरकार ने जारी किए आदेश

Uttarakhand Breaking: 12 IPS officers got promotion! Government issued orders

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत डीजीपी दीपम सेठ को सुपर स्केल में पदोन्नत किया गया है, जबकि आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16 वें स्केल में प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है। बता दें कि सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के अनुसार शासन ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सुपर स्केल यानी 17 वें स्केल में पदोन्नति करने समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16वें स्केल में पदोन्नति दी गई है। इनके लिए निसंवर्गीय पद सृजित हुआ है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक पद पर 2007 बैच के आईपीएस जन्मेजय प्रभाकर, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और योगेंद्र रावत को नियमित और सदानंद दाते एवं सुनील कुमार मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही प्रह्लाद सिंह मीणा, प्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान प्रमोशन दिया गया है।