उत्तराखण्डः पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 20 लाख के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Uttarakhand: Police got a big success! Three smugglers arrested with ganja worth Rs 20 lakh

पौड़ी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पौड़ी गढ़वाल जिले से धुमाकोट क्षेत्र में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 20 लाख रूपए का गांजा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक धुमाकोट थानाध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस चैक पोस्ट शंकरपुर धुमाकोट में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को वहां से गुजरती हुई स्कार्पियो में बैठे लोग कुछ संदिग्ध लगे। इसीलिए पुलिस ने स्कार्पियो को रोक लिया। पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे। जब पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें से 79.20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो गांजा स्थानीय व्यक्ति से खरीदकर लाए थे, जिसे वो यूपी के मेरठ और आसपास के इलाकों में मंहगे दामों पर बेचने के फिराक में थे। पकड़े गए तस्करों के नाम मेरठ निवासी प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू, शहजाद, इरशान बताए जा रहे हैं।