बड़ा विमान हादसाः कजाकिस्तान में यात्री विमान क्रैश! इंजन से पक्षियों के टकराते हुई अनहोनी, 40 से अधिक लोगों की मौत

Major plane accident: Passenger plane crashes in Kazakhstan! Accident due to birds hitting the engine, more than 40 people died

नई दिल्ली। कजाकिस्तान में आज बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 42 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था और उसमें 67 लोग सवार थे। खबरों के मुताबिक कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया। इधर स्थानीय मीडिया ने घटनास्थल से जिंदा बचे लोगों को दिखाते हुए फुटेज जारी की है। एक महिला सदमे की हालत में दिख रही है और उसे कोई बड़ी चोट नहीं है। उसे विमान के पतवार से बाहर निकाला गया और वह दर्द से चिल्लााती नजर आ रही है। क्लिप में एक आदमी भी दिख रहा है जो लंगड़ाकर चल रहा था, लेकिन उसे कोई और चोट नहीं दिख रही थी। घटनास्थल से दूसरे धुंधले वीडियो में दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शव दिखाई दिए। हादसे के तुरंत बाद दो टुकड़ों में बंट चुके प्लेन से कुछ लोग घायल हालत में बाहर आते नजर आए। उनके चेहरे पर हादसे की दहशत साफ नजर आ रही थी। फायर और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला और विमान में लगी आग को बुझाया।