बिग ब्रेकिंगः साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा! 179 यात्रियों की मौत, पलभर में दिखा खौफनाक मंजर
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया में रविवार को एक बहुत बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकरा गया। इस हादसे में अबतक 179 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि दो लोगों के सकुशल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
खबरों के मुताबिक यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9ः07 बजे हुई, जब जेजू एयर की उड़ान 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी। विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान को रनवे से फिसलते और आग की लपटों में घिरते हुए दिखाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों का मानना है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकराया था, जिसके कारण उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।
कोरिया हेराल्ड ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान दूसरी बार उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट का चक्कर लगाने के बाद विमान को लैंडिंग गियर को पूरी तरह से फैलाए बिना इमरजेंसी बेली लैंडिंग कराने की कोशिश की गई। इसके बाद विमान टूटकर टुकड़ों में बिखर गया। दुर्घटना स्थल से धुएं का घना गुबार उठने लगा। अब तक एक यात्री और एक चालक दल के सदस्य को बचा लिया गया है।
विमान में 175 यात्री और क्रू मेंबर के 6 सदस्य सवार थे। यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं और 2 अन्य के पास थाई पासपोर्ट हैं। हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा जाता है। टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं। टकराने के तुरंत बाद ही विमान में आग लग जाती है।