उत्तराखण्डः अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिलाकर्मी की अचानक बिगड़ी तबीयत! मुंह से निकला खून और हो गई मौत, हर कोई हैरान

Uttarakhand: The health of the female employee on duty in the hospital suddenly deteriorated! Blood came out of the mouth and death occurred, everyone was shocked.

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां दून अस्पताल में आज एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। खबरों के मुताबिक महिला स्वास्थ्यकर्मी एएनएम के पद पर तैनात थी। आज जब वह ड्यूटी पर तैनात थीं, तब अचानक उनके मुंह से खून बहने लगा। जिसके बाद अन्य स्वस्थ्यकर्मी उसे तुरंत इमरजेंसी में लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार महिला स्वास्थ्यकर्मी चित्रा भंडारी बीते दो-चार दिनों से बीमार थी। सोमवार को वह अवकाश पर थी, लेकिन आज वह ड्यूटी पर आई थी। दिन में करीब दो बजे वह अचानक बेहोश होने लगी और उसके मुंह से खून बहने लगा। उनके मुंह से खून बहता देख अस्पतालकर्मी उन्हें इमरजेंसी में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि उसके मुंह से खून आ रहा था। मौत हार्ट अटैक या गंभीर निमोनिया से होने की आशंका है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।