उत्तराखण्ड में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज! कई जगहों पर बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में कई जगहों पर बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार भी बन रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की भी आशंका जाहिर की है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी को भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है। वहीं तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 तारीख की शाम या फिर 16 तारीख की सुबह मौसम की करवट बदलने से पर्वतीय जिलों के 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि 17 से 20 तारीख तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।