Awaaz24x7-government

Big Breaking: राहुल गांधी ने फोड़ा एक और बड़ा बम! दो राज्यों में वोट चोरी होने का किया दावा, बोले- आ रहा हाइड्रोजन बम

Big Breaking: Rahul Gandhi drops another major bomb! Claims vote theft in two states, says hydrogen bomb is coming

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरूवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कर्नाटक और महाराष्ट्र के दो निर्वाचन क्षेत्रों में वोट चोरी होने का दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6018 वोटर्स के नाम डिलीट करने की कोशिश की गई। वोटर्स के नाम डिलीट करने के लिए कर्नाटक के बाहर के मोबाइल नंबर्स का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि वोट डिलीट किया जाता है, तो विपक्ष को टारगेट किया जाता है। जिन इलाकों में कांग्रेस मजबूत हैं, वहां के वोटर्स को टारगेट किया गया है। इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ और लोकतंत्र को बर्बाद करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में वोट चोरी पकड़ी गई। पता लगाया गया कि वोटर को किसने डिलीट किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने वोटर को डिलीट किया। कोई न कोई किसी ने अलंद में वोटर डिलीशन सिस्टमेटिकली ऑर्गनाइज तरीके से किया। पता लगा कि फाइलिंग ऑनलाइन हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि वोटर्स के नाम डिलीट करने के लिए मोबाइल नंबर दूसरे राज्य के प्रयोग में लाए जा रहे हैं, वो कर्नाटक के नहीं थे। नंबर पर फोन करने पर रिप्लाई नहीं आता है। राहुल गांधी ने कहा कि जो तरीका कर्नाटक के अलंद में प्रयोग में लगाया गया, महाराष्ट्र में उसी सिस्टम के तहत वोटर जोड़े गए हैं। अलंद में डिलीट किए गए और राजुरा में जोड़े गए। राहुल गांधी ने दावा किया कि राजुरा में 6850 वोटर्स जोड़े गए थे। राहुल गांधी ने कहा कि गोदा बाई के नाम पर 12 वोटर्स डिलीट किए गए और इनको मालूम ही नहीं कि इनके नाम पर वोटर्स डिलीट किए गए। सवाल ये है कि ये नंबर किसके हैं और किसने ऑपरेट किए, आईपी एड्रेस क्या था और ओटीपी किसने शेयर किया। सूर्यकांत नाम के शख्स के नाम से 12 वोटर्स को 14 मिनट में डिलीट कर दिया गया। बबिता चौधरी के नाम एक वोटर डिलीट किया गया। जब हमने उनसे पूछा कि आपने ये कैसे किया, तो उन्होंने बताया कि हमने तो ये किया ही नहीं। हमको मालूम ही नहीं है।