Big Breaking: इजरायल ने गाजा में की बड़ी एयर स्ट्राइक! 100 से ज्यादा फिलिस्तिनियों की मौत, हर तरफ तबाही जैसा मंजर
नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग एक बार फिर भड़क गई है। फिलिस्तीन की आधिकारिक सामाचार एजेंसी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है कि इजरायल ने गाजा के एक स्कूल पर हवाई हमला किया है। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही करीब दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है। इजरायल द्वारा गाजा में की गई एयर स्ट्राइक ये पहली नहीं है बल्कि लगातार जारी है। शनिवार को हुए हमले में करीब 100 से अधिक फिलिस्तिनियों के मौत की खबर है। फिलिस्तिन की स्थानीय समाचार एजेंसी ने रॉयटर्स से बताया कि पूर्वी गाजा में रह रहे विस्थापित लोगों को निशाना बनाया गया है। वहीं हमास के अनुसार इजरायली हमला उस समय हुआ जब लोग सुबह की नमाज अदा कर रहे थे। इसी वजह से एक साथ लोग ज्यादा संख्या में मौजूद थे। हमास द्वारा संचालित मीडिया ऑफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इजरायली हमले में सुबह की नमाज अदा कर रहे विस्थापित लोगों को निशाना बनाया गया, जिसके कारण मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई।” वहीं इस हमले को लेकर इजरायली वायु सेना ने कहा “हमास आतंकवादियों और कमांडरों के छिपने के स्थान के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कमांड और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया।”