Big Breaking: नेपाल में बड़ा हादसा! 40 यात्रियों को लेकर जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 15 लोगों की मौत की खबर
नई दिल्ली। नेपाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहां 40 लोगों को लेकर जा रही भारतीय बस नदी में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस यूपी नंबर की बताई जा रही है। यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। घटना तनहुन जिले के आईना पहाड़ा में हुई है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। खबरों मुताबिक गोरखपुर से यात्रियों को लेकर यह बस नेपाल गई थी। तनहुन जिले के एसपी बीरेंद्र शाही ने हादसे को लेकर जानकारी दी। बस का नंबर यूपी एफटी 7623 बताया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिस नदी में बस गिरी है, वह भी उफान पर है। बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को रेस्क्यू किया गया। लेकिन कई लोग अब भी लापता हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि नेपाल में हुई घटना के संबंध में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस में सवार लोग कहां के थे।